गांधी हॉल से बड़ा गणपति के मध्य अंडर ग्राउंड चलाई जाने वाली मेट्रो के रूट का व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। व्यापारियों के इस विरोध को इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी का समर्थन मिला है। सांसद ने मेट्रो ट्रेन कंसल्टेंट और अफसरों से चर्चा कर कहा कि अभी मेट्रो के रूट पर और अधिक मंथन किए जाने की जरूरत है।
व्यापारी गांधी हॉल से अंडरग्राउंड होकर राजबाड़ा तरफ जाने वाली मेट्रो के प्रस्तावित रूट का विरोध कर रहे हैं। विरोध के चलते कोठारी मार्केट के व्यापारियों ने बुधवार को कारोबार बंद रखा था। उनके साथ एमजी रोड की भी 200 से ज्यादा दुकानें बंद थी। टोरी काॅर्नर के व्यापारियों द्वारा भी मेट्रो ट्रेन के रूट का विरोध किया जा रहा है। व्यापारियों के विरोध को देखते हुए सांसद शंकर लालवानी ने मेट्रो ऑफिस पहुंचे।
अधिकारियों ने उन्हें बताया कि रिगल तिराहे से शास्त्री ब्रिज होते हुए गांधी हॉल तक मेट्रो ट्रेन ऊपर चलेगी। लेकिन गांधी हॉल से बड़ा गणपति के बीच अंडर ग्राउंड ट्रेन चलाने की योजना है। यहां पर मेट्रो का स्टेशन बनाने के लिए कोठारी मार्केट को तोड़ने की योजना है। इस पर सांसद ने कहा कि मेट्रो के इस रूट पर फिर से विचार किए जाने की आवश्यक्ता है। इस संबंध में व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, कंसल्टेंट और अफसरों को बैठक कर उचित निर्णय करना चाहिए