महू में दो मकानों में भीषण आग, लोगों ने टीन शेड हटाकर बाल्टी से पानी डाल आग बुझाने की कोशिश की

महू के कोयला बाखल क्षेत्र में गुरुवार को दो मकानों में भीषण आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एक-दूसरे से मकानों के जुड़े होने से आस-पड़ोस के लोग आग फैलने की आशंका में अपने घरों का सामान समेटने लगे। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी रवाना तो हुई, लेकिन संकरी गली होने से भीतर पहुंचे में थोड़ा समय लग गया। आग को विकराल रूप धारण करता देख लोगों ने मकान में लगे टीन शेड को हटाया और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी में आग पूजा के दीपक से लगने की बात सामने आई है।


घटना गुरुवार दाेपहर 12.30 बजे करीब की है। यहां मुकेश सालवे के मकान में उनके परिजन घर पर पूजा करने के बाद दीपक जलाकर घर बंद कर बाजार चले गए थे। इस दाैरान दीपक की लाै ने पर्दे से होते हुए  घर के कुछ हिस्से काे चपेट में ले लिया, जिससे मकान में आग लग गई। आग ने मकान के ऊपरी हिस्से की बल्लियाें काे भी चपेट में लिया। इस कारण पड़ाेसी इम्तियाज के मकान का हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मोहल्ले के युवक मौके पर पहुंचे और घर का ताला ताेड़कर भीतर घुसे। इन्होंने टीन शेड हटाने के बाद पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद केंट बाेर्ड की फायर ब्रिगेड भी माैके पर पहुंच गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।